देहरादून। सहज योग देहरादून के सभी साधकों को कुंडलिनी जागरण से आत्म साक्षात्कार प्राप्ति के लिए श्री माताजी निर्मला देवी चैतन्य रथ यात्रा 26 से 31 मई तक निकाली जाएगी। 27 मई को शाम 4:30 बजे मॉडल जूनियर हाई स्कूल तेलपुरा सेलाकुई, 28 मई शाम 4:30 बजे दुर्गा जी मंदिर श्यामपुर प्रेमनगर, 29 मई को आत्माराम धर्मशाला किशननगर चौक, 30 मई शाम 4:30 बजे सिगनेचर टावर बी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी में श्री माताजी की चेतन रथ यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में साधकों की भागीदारी पूरी तरह निशुल्क रखी गई है।