किच्छा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुख्य बाजार में चल रहे स्पा सेंटर में छापा मारकर सात युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली में एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या ने टीम के साथ बुधवार रात को स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग कमरों में सात युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी नवल, ग्राम सिमरा बहेड़ी (बरेली) निवासी मो. इरशाद, मो. फरमान व मो. कलीम, नई बस्ती वार्ड 11 निवासी मो. फैज व मो. शादाब और पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी अभिषेक बताया। स्पा सेंटर का संचालक नवल है। सभी युवकों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। इसके अलावा गिरफ्तार युवतियों में से दो गुड़गांव (हरियाणा) की जबकि एक-एक किच्छा और रुद्रपुर की हैं। स्पा सेंटर संचालक ने हरियाणा निवासी दोनों युवतियों को यहां नौकरी देने के बहाने बुलाया था और उनके यहां आने पर उनसे अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था।
स्पा सेंटर में छापा, सात युवक और चार युवतियां गिरफ्तार
RELATED ARTICLES