Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डचौधरी धीर सिंह पहले व अखिल साह दूसरे स्थान पर

चौधरी धीर सिंह पहले व अखिल साह दूसरे स्थान पर

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब चुनाव के लिए रविवार को दिन भर चली मतगणना के बाद देर रात परिणाम घोषित किए गए। निवर्तमान सचिव धीर सिंह चौधरी पहले स्थान पर रहे जबकि संयुक्त सचिव अखिल कुमार साह दूसरे स्थान पर रहे। 13 राउंड की मतगणना के बाद चुनाव अधिकारियों ने 18 में से नौ विजेता सदस्यों की घोषणा की। अब चयनित नौ सदस्यों में उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव समेत अन्य पदाधिकारी बनाए जाएंगे।चुनाव अधिकारी रजत टंडन और गोपाल कृष्ण वर्मा की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 21 सितंबर से 23 सितंबर तक ई-वोटिंग कराई गई। 24 सितंबर को भौतिक रूप से क्लब में मतदान हुआ। रविवार को मतगणना हुई। सुबह 11 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई। देर रात में 13 राउंड की मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी ने विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की। शोएब अहमद तीसरे, मुकुंद प्रसाद चौथे, सुमित जेठी पांचवें, एमसी पांडे छठे, नसीम ए खान सातवें, डीके शर्मा, आठवें तथा जेएस सरना नौवें स्थान पर रहे। विजेता प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही क्लब में बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। देश भर के 65 क्लबों की संबद्धता के चलते देश भर से चयनित पदाधिकारियों को बधाई संदेश आ रहे थे। चुनाव संपन्न कराने में बोट हाउस क्लब के प्रशासनिक अधिकारी जीबी जोशी, भानु प्रकाश पंत, चंदन जोशी, सौरभ जोशी, संजय जोशी आदि जुटे रहे।
क्लब के इतिहास में पहली बार हुई ई-वोटिंग, 1058 वोट पड़े
बोट हाउस क्लब के इतिहास में पहली बार ई-वोटिंग हुई। इसमें 1058 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जबकि 628 सदस्यों ने भौतिक रूप से ऑफलाइन वोटिंग की। कुल 1686 लोगों ने मतदान किया।
कमिश्नर होते हैं पदेन अध्यक्ष
क्लब में पदेन अध्यक्ष कुमाऊं आयुक्त जबकि पदेन उपाध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। एक उपाध्यक्ष सदस्यों में से भी चुना जाता है।
ऑफलाइन में पिछड़े प्रत्याशी ऑनलाइन में बने विजेताबोट हाउस क्लब के इतिहास में इस बार पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की भी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा जो लोग व्यक्तिगत रूप से वोट डालने आए उनकी व्यवस्था अलग थी।क्लब के कुल वोटर करीब 3700 थे जिनमें से 1058 ने ऑनलाइन वोट दिए जबकि 628 ने ऑफलाइन वोट डाले। इन 628 वोटों की काउंटिंग रविवार को दिन भर चली। 13 राउंड की समाप्ति के बाद इसमें नसीम अहमद को 342, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा को 341, विजय शाह को 310, पंकज जायसवाल को 303, धीर सिंह को 303, शैलेंद्र चौहान को 302, अखिल साह को 296 और जसविंदर सिंह सूरी मंगे को 290 वोट मिले। इसके अनुसार कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए नसीम अहमद, डीके शर्मा गुट के सात सदस्य आगे थे जबकि धीर सिंह गुट के केवल दो सदस्य इसमें जगह बना सके। ऑनलाइन 1058 वोटों के परिणाम आने के बाद सूरत बदल गई और पहले दो स्थानों पर रहे प्रत्याशी नसीम और शर्मा सातवें और आठवें स्थान पर पहुंच गए जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे विजय शाह चौदहवें स्थान पर पहुंच गए। इसी तरह ऑफलाइन में 18 में से अंतिम तीन स्थानों पर रहे प्रत्याशी भारी बढ़त लेकर सूची में ऊपर आ गए। नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए नसीम व शर्मा गुट के सात सदस्य आगे थे। ऑनलाइन के बाद केवल तीन सदस्य ही कार्यकारिणी में जगह बना पाए जबकि धीर सिंह के दो सदस्य ऑफलाइन में आगे थे ऑनलाइन के बाद इनकी संख्या छह हो गई।
एनसीएलटी ने लगा रखी है एजीएम के निर्णय पर रोक
नैनीताल। बोट हाउस क्लब के इस वर्ष के चुनाव में एक खास बात यह भी है कि जीतने वाले गुट के कुछ सदस्यों के ही कारण अब लंबे समय तक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाएगा। चुनाव से पहले चार उम्मीदवार सुमित जेठी, सईद शेरवानी, इंदर पाल सिंह और विशाल विनायक ने ऑनलाइन वोटिंग के संबंध में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। एनसीएलटी के सदस्यों हरनाम सिंह ठाकुर व सुब्रत कुमार ने याचिका पर निर्देश दिए थे कि चुनाव से पूर्व 24 सितंबर को कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक कर ली जाए लेकिन अग्रिम आदेशों तक इसमें लिए निर्णय लागू न किए जाएं।बता दें कि इसी बैठक में चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी के गठन पर भी निर्णय लिया गया था। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होनी है। इस आधार पर अब ट्रिब्यूनल का निर्णय आने से पहले नई कार्यकारिणी का गठन संभव नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments