रामनगर (नैनीताल)। स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद आरटीओ और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बृहस्पतिवार को स्कूलों की दस बसों को पकड़ा। बताया गया कि 25 सीट की बस में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे। टीम ने इन सभी बसों का कोर्ट चालान कर दिया। स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने की शिकायत लंबे समय से यातायात पुलिस और आरटीओ को मिल रही थी। इसी के आधार पर यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ने संयुक्त टीम का गठन किया।
बृहस्पतिवार को रामनगर में चेकिंग के दौरान टीम ने स्कूलों की दस बसों को पकड़ा, जिनमें क्षमता से अधिक बच्चे बैठे हुए थे। यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि इन दस बसों में कोई 25 सीट और कोई 40 सीट पास थी लेकिन बसों में सीट से अधिक संख्या में बच्चे बैठा रखे थे, जो नियम विरुद्ध है। इस पर टीम ने दस बसों का कोर्ट चालान किया। आरटीओ विभाग की परिवहन कर अधिकारी नेहा झा ने बसों के ड्राईवर और कंडक्टरों को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। बताया कि टीम ने कुल 40 चालान कर 18,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।परिवहन कर अधिकारी नेहा झा ने बताया कि स्कूली बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों की बसों में क्षमता से अधिक मिले बच्चे
RELATED ARTICLES