Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डस्कूल से घर लौटे बच्चे तो मां के खून से लथपथ शव...

स्कूल से घर लौटे बच्चे तो मां के खून से लथपथ शव को देख सदमे में आए, नहीं थम रहे आंसू

ममता के बच्चे दो से ढाई बजे के बीच स्कूल से लौटे। घर में मां के न मिलने पर परेशान हो गए। इसके बाद टूटा लॉकर देख पिता के कहने पर बेटे ने डायल 112 पर कॉल लगाई। संपर्क न होने पर खुद ही पुलिस बुलाने मुखानी थाने पहुंच गया। जब तक लौटा तो मां का शव घर की रसोई में पड़ा था। इधर घर पहुंचे सिपाही शंकर सिंह के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ममता का 17 वर्षीय बेटा कपिल सरस्वती एकेडमी में कक्षा 11 और 14 वर्षीय बेटी रिया कक्षा 9 की छात्रा है। स्कूल से लौटकर दरवाजे से ही मम्मी को पुकारते हुए घर में दाखिल हुए। उन्हें क्या पता था कि कुछ ही देर में उनके सामने एक ऐसी हकीकत होगी जो शायद उन्हें जीवन भर का दुख दे जाएगी। खैर कपिल और रिया मां को आवाज देते हुए उन्हें ढूंढने लगे और घर की पहली मंजिल पर बने बेडरूम में पहुंचे जहां कपिल ने कमरे की खुली अलमार, टूटा लॉकर और उस पर खून लगा देख पिता को फोन किया।
इस पर शंकर सिंह बिष्ट ने कपिल से तुरंत 112 पर फोन करने की बात कही लेकिन नंबर नहीं लगा तो स्कूटी उठाकर कपिल थाने जा पहुंचा और पुलिस लेकर लौटा। घर के बाहर खड़ी भीड़ देख कपिल जब तक कुछ समझ पता तब तक स्तब्ध खड़ी बहन को देख परेशान हो गया। अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ मां का शव पड़ा था। इधर पड़ोसी ममता के पति को हत्या की सूचना दे चुके थे। घर पहुंचे शंकर सिंह हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं। खुद के आंसुओं को रोककर छोटी बहन को हिम्मत और ढांढस बंधाकर कपिल बड़े भाई का फर्ज तो पूरा कर ही रहा था लेकिन अंदर ही अंदर मां की मौत से खुद भी टूट चुका था।
हथौड़ी नुमा हथियार से हुआ वार
पुलिस ने जब ममता के घर पहुंचकर हत्याकांड की जांच शुरू की तो ममता के सिर के दायीं व बाईं दोनों तरफ घाव के निशान मिले। जानकारी के मुताबिक घावों को देखकर पुलिस उनके एक निश्चित आकार के होने की बात कह रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने सिर पर हथौड़ीनुमा किसी हथियार से वार किया है। उसी से लॉकर भी तोड़ा है।
गली में आलीशान घर, लेकिन सीसीटीवी कैमरा एक भी नहीं
ममता का परिवार कालिका कॉलोनी की गली नंबर दो में रहता है। यहां कई आलीशान घर हैं। पूरी गली में सुरक्षा के लिहाज से एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में इस तरह की वारदात करने के लिए आरोपी भी बेखौफ हो सकते हैं। ममता बिष्ट की हत्या के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले। कालाढूंगी रोड से घटनास्थल की तरफ आने वाले रास्तों पर लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
दो घंटे में वारदात होने की आशंका जता रही पुलिस
सुबह कपिल और रिया के स्कूल जाने के बाद से ममता घर में अकेली थी। सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच दूध वाला पहुंचा था। उसके बाद 11:00 से 11:30 बजे के बीच पड़ोसी महिला के मुताबिक कोई अन्य व्यक्ति भी घर पहुंचा जिसकी आवाज उसने ममता से बातचीत के दौरान सुनी थी। इसी दौरान पड़ोसी महिला ने चीख भी सुनी थी। इधर लगभग दो से ढाई बजे के बीच कपिल और रिया भी घर पहुंचे थे। पुलिस की आशंका है कि 11 बजे से 1:00 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
कुछ दिन पहले आया था ठेकेदार, आज भी बुलाया था
पुलिस से बातचीत के दौरान सिपाही शंकर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ठेकेदार को घर में कुछ काम करवाने के लिहाज से बुलाया था। उसे वह जगह भी दिखाई थीं जहां उसे काम कराना था। वहीं बृहस्पतिवार को भी उस ठेकेदार को दोबारा बुलाया था लेकिन वह आया या नहीं, इसका पता नहीं है। कुछ दिन पहले घर में शीशा भी लगवाया था। शीशा लगाने वाले को भी पुलिस ने शक के घेरे में लिया है। पुलिस ने जिन-जिन लोगों को शक के दायरे में रखा है उनमें से कुछ से पूछताछ की जा चुकी है और कुछ की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने कई लोगों की सीडीआर भी खंगलवाई है।
हत्या का इरादा लेकिन लूट दिखाने के भी प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कमरे के बेडरूम में टूटा लॉकर और बिस्तर पर पड़े जेवरात का बॉक्स देखकर लूट का अंदाजा लगा रही थी। हालांकि हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद लॉकर से जेवरात निकालकर उन्हें मौके पर ही छोड़ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी करीब पांच लाख के जेवरात छोड़ गए। पुलिस अधिकारियों से बातचीत में सिपाही शंकर सिंह ने बताया कि घर से उनकी मां के गले का हार, पत्नी का मंगलसूत्र और टॉप्स गायब हैं। साथ ही करीब तीन हजार रुपये नगद गायब होने की भी बात सामने आ रही है।
होमगार्ड के साथ ड्यूटी पर था सिपाही
बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात सिपाही शंकर सिंह बिष्ट को जब बेटे का फोन पहुंचा उस समय वह ड्यूटी पर थे। जानकारी के मुताबिक शंकर सिंह बिष्ट को एक अन्य सिपाही के साथ वन विभाग से संबंधित एक माप प्रक्रिया पर भेजा गया था जहां पुलिस की जरूरत थी। जब बेटे का फोन पहुंचा तब वह वहां से घर के लिए रवाना हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments