बागेश्वर। जिला अस्पताल रोड पर बनाए गए पक्के फड़ों पर शनिवार को नगरपालिका ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। पालिका की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में तीन पक्के फड़ तोड़े। पालिका की कार्रवाई का फड़ व्यवसायियों ने कड़ा विरोध किया। व्यापार संघ और अन्य जनप्रतिनिधि भी फड़ व्यवसायियों के समर्थन में उतर आए। विरोध को देखते हुए पालिका की टीम ने तीन अन्य पक्के फड़ों पर कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। पालिका के ईओ सतीश कुमार ने बीते 14 मार्च को जिला अस्पताल रोड पर सड़क किनारे पक्के निर्माण करने वाले व्यवसायियों के साथ ही फड़ लगाकर सामान बेचने वालों को तीन दिन के भीतर फड़ हटाने का नोटिस दिया था।
नोटिस के बाद करीब 10-12 फड़ व्यापारियों ने स्वयं ही फड़ हटा लिए थे लेकिन लकड़ी और टिन से बनाए गए छह फड़ लगे हुए रहे। पालिका ने नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार सुबह जेसीबी की मदद से फड़ों को तोड़ना शुरू किया। जानकारी मिलने पर फड़-खोखा व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण मौके पर पहुंच गए। इन लोगों का कहना था कि नगरपालिका और प्रशासन को पहले फड़ वालों के पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए थी उसके बाद फड़-खोखा हटाने चाहिए। विरोध के चलते पालिका की टीम तीन पक्के फड़ों को नहीं हटा पाई। इसके लिए सोमवार को एसडीएम के सामने मामला रखने की बात तय हुई। फड़ में सामान बेचकर परिवार का भरणपोषण करते थे। अब पालिका ने फड़ तोड़ दिया है। अब कैसे परिवार का भरण-पोषण करेंगे। प्रशासन को गरीबों का हित भी सोचना चाहिए। – दीपा देवी फड़ व्यवसायी।
फड़ से आजीविका चला रही थी। परिवार का किसी तरह से गुजारा कर रही थी। फड़ तोड़ने से पहले हम लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। – सरस्वती देवी फड़ व्यवसायी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फड़-खोखा व्यवसायी ऋण लेकर व्यवसाय कर रहे हैं। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए फड़ तोड़ दिए जा रहे हैं। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। – किशन राम अध्यक्ष फड़-खोखा व्यवसायी संगठन।
पालिका और प्रशासन को फड़-खोखा व्यवसायियों के अतिक्रमण तो दिखाई दे रहे हैं। रसूखदारों के अतिक्रमण नहीं दिखाई दे रहे हैं। सबके लिए समान नीति होनी चाहिए। उजाड़े गए फड़ व्यवसायियों का पुनर्वास होना चाहिए। – भीम कुमार महासचिव फड़-खोखा व्यवसायी संगठन।
छह लोगों ने अस्पताल रोड पर लकड़ी और टिन का प्रयोग कर पक्के फड़ बना लिए थे। तीन फड़ हटा दिए गए हैं। अन्य तीन पक्के फड़ों को तोड़ने पर सोमवार को एसडीएम की मौजूदगी में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। – सतीश कुमार ईओ नगरपालिका बागेश्वर।
अस्पताल रोड पर अतिक्रमण पर चली जेसीबी
RELATED ARTICLES