नैनीताल। लोनिवि ने पर्यटन सीजन से पहले शहर की सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। लोअर माल रोड समेत शहर की आंतरिक सड़कों में कराए जा रहे डामरीकरण के चलते दोपहर में माल रोड में वन वे व्यवस्था रही। वहीं दूसरी ओर कई बार जाम भी लगता रहा। इसके चलते स्थानीय लोगों और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि डामरीकरण कार्य के चलते सोमवार दोपहर को लोअर माल रोड में यातायात बंद रखा गया। ऐसे में वाहनों की आवाजाही अपर माल रोड से हुई। उन्होंने बताया कि पहले चरण में चीना बाबा चौराहे से मल्लीताल स्थित स्टेट बैंक तक डामरीकरण कराया गया है। बताया कि अभी मस्जिद तिराहे से राजभवन तक और लोअर मालरोड से चीना बाबा चौराहे तक डामरीकरण होना है जिसे जल्द कराया जाएगा। इधर सड़कों में डामरीकरण के चलते शहर में जगह जगह जाम की स्थिति बनती रही जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है।
पर्यटक सीजन से पहले शहर की सड़कों की मरम्मत शुरू
RELATED ARTICLES