होमगार्ड और सिविल डिफेंस के वार्डनों की सक्रियता परखने के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग के निदेशक केवल खुरान के निर्देश पर शहर में कई जगह मॉक ड्रिल कराई गई। जिसका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान आराघर चौकी, लक्खीबाग चौकी, धारा चौकी, दिलाराम बाजार, एनआईवीएच, राजपुर सहित नौ जगह लगे इमरजेंसी सायरन बजाए गए। जिसकी जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस के सभी वार्डन व अन्य स्वयंसेवकों को मौके पर पहुंचना था। मुख्य वार्डन डा. सतीश अग्रवाल ने बताया कि सभी जगह पर उस एरिया के सभी वार्डन समय पर पहुंच गए।कुछ जगह सायरन नहीं चल रहे थे। जिन्हें तत्काल ठीक करवाया गया है। ताकि आपदा के वक्त कोई दिक्कत ना हो। इसकी रिपोर्ट भी नागरिक सुरक्षा विभाग को दे दी गई है। इस दौरान उप मुख्य वार्डन उमेश्वर रावत, डा. विश्वरमन,डा. मुशिर अंजुम, डा. अशरफ खान, नितिन कुमार और शिवम गुप्ता सहित कई वार्डन मौजूद रहे।