Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डगूलरभोज में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प, एसओ ने महिला के जड़ा...

गूलरभोज में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प, एसओ ने महिला के जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

गूलरभोज में चोरी की बाइक बरामद करने ठंडा नाला पहुंची पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गई। हमलावर हुए ग्रामीणों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गदरपुर ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है। उधर, ग्रामीणों के हमलावर होने की जानकारी होने पर एसएसपी सख्त हो गए हैं। उनके आदेश पर 42 ग्रामीणों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने एसएसपी से मिलकर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार देर रात करीब दो बजे गदरपुर पुलिस गांव ठंडा नाला निवासी पप्पू के घर बाइक चोरी की जांच करने पहुंची। पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर गांव के एक अन्य व्यक्ति लियाकत के घर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण और महिलाओं की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। गदरपुर थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उन्होंने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। बृहस्पतिवार सुबह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।
वीडियो में दिख रहा है कि एसओ के मारपीट के दौरान चौकी प्रभारी उन्हें रोक रहे हैं। इस पर चौकी प्रभारी को एसओ झिड़कते हुए दिखे। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए तो पुलिस वापस चली गई। ग्रामीण लियाकत अली ने बताया कि उनके गांव में कुछ लोग टप्पेबाजी सहित ठगी भी करते हैं, जिसका वह पिछले 10 सालों से विरोध करते आ रहे हैं। पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि उनके साथ सांठगांठ कर उल्टा सीधे-साधे परिवार को टारगेट कर रही है। इधर, बृहस्पतिवार को गांव के पीड़ित परिवार के समर्थन में प्रधान मनोज देवराड़ी, भाजपा के पूर्वब्लॉक अध्यक्ष चंदन नयाल, नामित सभासद तरुण दुबे, किशोर सामंत सहित कई जनप्रतिनिधि पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मिले। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर बाइक चोरी के आरोपी की तलाश में पुलिस गांव पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से बदसलूकी कर आरोपी को भगा दिया। पुलिस ने लियाकत सहित 42 लोगों के खिलाफ धारा 147, 188 एवं 353 में मुकदमा दर्ज किया है।
गांव में 80 प्रतिशत क्रिमिनल लोग
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ठंडानाला गांव में 80 प्रतिशत लोग क्रिमिनल टाइप के हैं। एक हफ्ते पहले गांव के आठ लोग गोरखपुर में एक पूर्व एसआई से जेवर ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। गांव में इससे पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मुंबई तक की पुलिस छापे मार चुकी है। ठंडानाला गांव में चोरी की बाइक होने की पक्की सूूचना थी, जिसके लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी। आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम से अभद्रता की। एसओ का गिरेबान पकड़ा तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सुबह गांव के बगल से बाइक बरामद हुई। सीओ बाजपुर को जांच सौंपी है। – मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments