नगर निगम में ठेका प्रथा समाप्त करने और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से भुगतान करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का आंदोलन जारी है। सोमवार से उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन सफाई कर्मियों का कार्यबहिष्कार शुरू हो गया है। कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देने का ऐलान किया गया था। उसके बाद शासनादेश जारी हो गया है। लेकिन हल्द्वानी नगर निगम में पुरानी दरों पर भुगतान हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जबतक नई दरें लागू नहीं की जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का भी कार्यबहिष्कार जारी रहा।
ठेका प्रथा के विरोध में उतरे सफाई कर्मी, कार्यबहिष्कार शुरू
RELATED ARTICLES