देहरादून। पर्यावरण गतिविधि महानगर उत्तर की ओर से रविवार को मालदेता मार्ग पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही टीम ने करीब 75 किलो कूड़ा एकत्रित कर इसे निस्तारण के लिए निर्धारित जगह पहुंचाने की व्यवस्था की। एकत्रित कूड़े में प्लॉस्टिक की बोतलें, पॉलीथिन, डिस्पोजेबल आदि की मात्रा ज्यादा थी। सदस्यों ने यह भी चिंता जताई कि पर्यटक स्थलों पर घूमने फिरने के लिए आ रहे लोग प्लास्टिक कचरा वहीं छोड़ देते हैं। जिसका असर वहां की सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। पर्यावरण गतिविधि संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने पर्यटकों और लोगों से अपील की है कि जलस्रोतों और पर्यटक स्थलों को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। आचार्य विपुल बंगवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इस दौरान वैभव, आशु, विपुल बंगवाल, विजय नेगी, डॉ. देवेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।