Wednesday, January 1, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम ने 21 स्कूलों को दिया फर्नीचर का तोहफा

सीएम ने 21 स्कूलों को दिया फर्नीचर का तोहफा

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने गृह क्षेत्र के 21 सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।मुख्यमंत्री धामी शनिवार देर शाम काशीपुर से खटीमा स्थित नगरा तराई स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की और प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के लापता बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी चंपावत खोजबीन में तेजी लाने को कहा। खटीमा निवासी मुजीबुल हसन को एम्स में इलाज कराने का सुझाव देते हुए कहा कि इलाज के लिए हर संभव आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, सीओ वीर सिंह, पवन अरोड़ा, रोहिताश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर
राप्रावि उलानी, नौसर पटिया, बंडिया, हल्दी पचपेड़ा, मझोला, बिसोटा, सड़ासड़िया नवीन, श्रीपुर बिचुवा, पचौरिया प्रथम, नगला जोगीठेर, सुजिया महोलिया, खटीमा प्रथम, लोहियाहेड, पकरिया, राइंका दियूरी, प्रतापपुर, राउमावि मोहम्मदपुर भुड़िया, सिसैया, स्व. खीम सिंह धामी स्कूल नगरा तराई, नारायण दत्त तिवारी राउमावि बग्घा, गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय चकरपुर।
कुम्हार की दुकान से मिट्टी के दीये खरीदे
खटीमा। काशीपुर से खटीमा स्थित नगरा तराई स्थित आवास पहुंचने से पहले सीएम ने टनकपुर रोड स्थित कुम्हार की दुकान से मिट्टी के दीयों की खरीदारी की।
सात वर्षीय बच्ची को उपहार दिया
सीएम को दीपावली की शुभकामना देने के लिए दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात वर्षीय बालिका मानवी कुंवर भी उनके आवास पर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से बालिका को उपहार दिए तो वह खुश हो गई। बालिका ने खुद की बनाई हुई वीडियो मुख्यमंत्री धामी को दिखाई।
हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण की घोषणा पर पीएम का जताया आभार
खटीमा। पूर्व मंडी अध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में सिखों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण की घोषणा करने पर सरकार का धन्यवाद किया। शिष्टमंडल ने ग्राम और शहर में वर्षों से जमीनों पर सिख परिवारों के खिलाफ सरकार ने चल रहे मुकदमे वापस लेने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। शिष्टमंडल ने प्रदेश में वर्ग-4 की भूमि को भूमिधरी का अधिकार देते हुए विनियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वर्ग-4 की भूमि का नजराना शुल्क का समय दो वर्ष बढ़ाते हुए शुल्क छह किस्त किए जाने और शुल्क दो हजार रुपये सर्किल रेट किए जाने की मांग की। इस मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, सरदार जितेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, डॉ. हरदीप सिंह, मोहन लाल, राजकुमार, धर्मेंद्र सिंह बांग्ला, मनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, हरि सिंह, टीकाराम, जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, प्रीति राणा, वीरेंद्र राणा, कामिल खान, आलोक गोयल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments