Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डसिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने के मामले में CM धामी सख्त, डीजीपी...

सिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने के मामले में CM धामी सख्त, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट; अवैध खनन पर जताई नाराजगी

कैंट कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे माफिया की ओर से सिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने के मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मामले की रिपोर्ट तलब कर अवैध खनन पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को घटना में शामिल चारों आरोपित भाइयों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। वहीं, डीजीपी के आदेश पर कैंट कोतवाली निरीक्षक विनय कुमार को लाइन-हाजिर कर दिया गया है। डीजीपी ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित करने के आदेश भी दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, निरीक्षक पद पर रहते हुए विनय कुमार जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इस वजह से उन्हें हटा दिया गया है। उनकी जगह एसएसपी कार्यालय के वाचक संपूर्णानंद गैरोला को कैंट कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, मनोज असवाल को एसएसपी कार्यालय का वाचक बनाया गया है।
सिपाही पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने वाला गिरफ्तार
कैंट कोतवाल की सरकारी गाड़ी के चालक (सिपाही) पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने के आरोपित ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसके तीन भाइयों को तलाश रही है। चारों भाइयों पर अवैध खनन करने और सिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का आरोप है। चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित यदि जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उन पर इनाम घोषित किया जाएगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, 26 फरवरी की सुबह गढ़ी कैंट में जैंतनवाला के पास नून नदी में वसीम उर्फ गादड़, शमीम, अर्सलान तथा सोहेल चारों भाई अवैध रूप से खनन कर रहे थे। चारों आमवाला स्थित मस्जिद के पास रहते हैं। इस दौरान कैंट कोतवाल के चालक मनोज कुमार सुबह की सैर पर ग्रीन लान एकेडमी, जैंतनवाला के पास थे। उन्हें सूचना मिली कि वसीम व उसके भाई नून नदी में अवैध खनन कर रहे हैं। मनोज कुमार ने कैंट कोतवाली में तैनात कांस्टेबल दीपक को इस संबंध में सूचना दी और मौके पर चले गए। वहीं, दीपक ने चीताकर्मियों जोगेंद्र व अवनीश को भी मौके पर पहुंचने के लिए कहा। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि सिपाही मनोज घायल सड़क पर पड़ा हुआ था। इस पर उन्होंने तुरंत निजी वाहन से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया औचक निरीक्षण जैंतनवाला की घटना के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रविवार देर रात अवैध खनन को लेकर सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर क्षेत्र में बरोटीवाला, डाकपत्थर, कुल्हाल आदि स्थानों का औचक निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान कहीं भी अवैध खनन नहीं पाया गया। उन्होंने क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सूर्यास्त के बाद खनन कार्य न हो। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध खनन या खनन से भरे वाहन ओवर पाए जाते हैं तो संबंधित चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध खनन करने वाले माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक-दूसरे को जानते थे मनोज व वसीम
एसएसपी ने बताया कि वसीम व उसके भाई पहले से ही सिपाही मनोज को जानते हैं। ट्रैक्टर सीज होने के डर से आरोपितों ने मनोज कुमार को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाई और फरार हो गए। आरोपित वसीम को आमवाला से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी क्राइम ने किया घटनास्थल का दौरा
घटना की जांच एसपी क्राइम सर्वेश पंवार को सौंपी गई है। सोमवार शाम को उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि घायल सिपाही के बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना पर सिपाही किस तरह से घटनास्थल पर पहुंचा।
घटना के बाद खनन माफिया में हड़कंप
कैंट कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। रविवार रात कोई भी खनन माफिया खनन करने के लिए नदियों में नहीं उतरा। इसके साथ ही देहरादून से लेकर कैंट, प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर और विकासनगर के थानाध्यक्ष अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इन सभी थानाध्यक्षों ने खनन माफियों के पेच कस दिए हैं। स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई नदी में उतरा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments