अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धौलछीना, देघाट थाने, जागेश्वर, मजखाली चौकी का ऑनलाइन शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नई चौकियों और थाने खुलने से कानून व्यवस्था मजबूत होगी जिससे जनता को जल्द न्याय मिल सकेगा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस की ओर से लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सल्ट विधायक महेश जीना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले में दो थानों और तीन चौकियों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। जीना ने कहा कि इससे जिले की कानून व्यवस्था मजबूत होगी। इसके बाद उन्होंने देघाट थाने का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इधर जागेश्वर चौकी के शुभारंभ पर विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने मित्र पुलिस से मित्र जैसे व्यवहार की अपेक्षा की। इस दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, चौकी प्रभारी मीना आर्या, एडीएम सीएस मर्तोलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक कमल कुमार पाठक, निरीक्षक उमाशंकर पांडे, थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
सीएम ने चौकी और थानों का किया ऑनलाइन शुभांरभ
RELATED ARTICLES