देहरादून। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट चकराता रोड में नाटक का मंचन किया गया। नाटक की खास बात यह थी कि यह नाटक एक कार्यशाला में तैयार किया गया। आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने बताया कि कार्यशाला जाने-माने रंगकर्मी डॉ. अतुल शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई। इसमें मनोरंजक नाटक गिरगिट गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रस्तुत किया गया। चिपको आंदोलन को भी मौके पर याद किया गया।