रामनगर। समाज सुधारक, शिक्षाविद ज्योतिबा फुले को सोमवार को 95 वीं जयंती पर याद किया गया। उनकी जयंती पर पुछड़ी स्थित स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी शुरुआत ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बच्चों ने सामूहिक गीत गाए। शिक्षक सुमित कुमार व शिक्षिका अंजलि रावत ने उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। वहीं बच्चों ने ज्योतिबा फुले का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधान मो. ताहिर, नवेन्दु मठपाल, कशिश, आरजू सैफी, अरसी, नन्दराम आर्य रहे।