Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकोहरे से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित

कोहरे से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित

रुद्रपुर/किच्छा/सितारंगज। कोहरे ने मंगलवार को तराई का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। शीतलहर और गलन से लोग बेहाल रहे। ठंड से बचने के लिए ज्यादतर लोग घरों में ही दुबके रहे। मंगलवार की सुबह लोगों के आंख खोलते ही पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। पूरे दिन आसमान में कोहरे की धुंध छाई रही। बाजार में रौनक गायब दिखी। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
कैच लाइन: असर
तराई में आज प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी
रुद्रपुर। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार के लिए भीषण ठंड व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीएम युगल किशोर पंत ने बुधवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। हालांकि शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी स्कूल में मौजूद रहेंगे।
रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित
रुद्रपुर। कोहरे के चलते रोडवेज बसों की रफ्तार भी धीमी रहीं। लंबे रूटों की कई बसें विलंब से पहुंचीं। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के कनिष्ठ प्रभारी दीवान लाल ने बताया रुद्रपुर से दिल्ली के लिए 10 बसें ही संचालित हुईं। कुछ बसें थोड़ी विलंब से पहुंचीं।
पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जिले में चार दिनों तक इसी तरह लगातार कड़ाके की ठंड रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments