Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तराखण्डसितारगंज, काशीपुर, दिनेशपुर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

सितारगंज, काशीपुर, दिनेशपुर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

रुद्रपुर। अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के लिए जिले से लिए गए 15 सैंपलों में से सितारगंज, काशीपुर, दिनेशपुर में सात सैंपल पॉजिटिव आए हैं। पशुपालन विभाग ने पालकों के सुअरों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। अब विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू पाए जाने वाले क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल में स्वाइन फीवर की आशंका के बीच कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले से सुअरों के 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को पशुपालन विभाग के पास आई रिपोर्ट में सात सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग की ओर से सितारगंज, काशीपुर और दिनेशपुर में अन्य सुअरों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
पशुपालन विभाग के सीवीओ डॉ. एसबी पांडेय ने कहा कि 18 जुलाई को सुअरों के सीरम सैंपल लैब में भेजे गए थे। अन्य सुअरों में अभी वायरस नहीं फैला है। वहीं किसी भी सुअर में बुखार के लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं। अगर किसी सुअर की स्वाइन फीवर के चलते मौत होती है तो उसकी किडनी भोपाल स्थित लैब जांच के लिए भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं। डॉ. पांडेय ने बताया कि स्वाइन फीवर की पुष्टि वाले सुअरों में अभी कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, फिलहाल स्थिति सामान्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments