हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस 10 अक्तूबर को हरिद्वार में सत्याग्रह करेगी। कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में धांधली कर लोकतंत्र का गला घोंटा है। सत्ता, धन और बाहुबल का इस्तेमाल करते हुए भाजपा ने पूरे चुनाव को प्रभावित किया है। लोगोंको डरा धमकाकर भाजपा में शामिल होने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की एक और तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दल बदल कानून लाने में बड़ी पहल की थी परंतु आज उसी भाजपा के नेता दल बदल के जरिए दल बदल कानून की हत्या कर रहे हैं। कांग्रेस इसका विरोध करेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष जारी रखेगी।
हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद भाजपा के खिलाफ हरिद्वार में कांग्रेस का सत्याग्रह
RELATED ARTICLES