राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के बीएससी गृह विज्ञान संकाय में बुधवार को विभागीय परिषद का गठन किया गया है। जिसमें अंकित को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी। नंदन गौनिया को उपाध्यक्ष, सत्यम कुमार को सचिव तथा शेफाली जुयाल को सहसचिव पद में नियुक्त किया गया है।
वहीं नई गठित विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में सुतीक्षा नौटियाल ने बाज़ी मारी, द्वितीय स्थान संयुक्त तौर से शेफाली एवं अंशिका को मिला। रॉक पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों के द्वारा आकर्षित कलाकृति बनाकर पत्थरों को सजीव रूप प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में नंदन गौनिया को प्रथम स्थान, प्रीति प्रजापति को द्वितीय और सागर चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में साहिबा को स्पेशल पुरस्कार, सना सदिया को प्रथम, नंदन और शिवानी को द्वितीय तथा प्रीति प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेल्थ एंड हाइजीन विषय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रीति, सुतीक्षा, और नंदन को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती पूजा रानी के द्वारा किया गया, जिसमें तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बाज़ी मारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. सतपाल साहनी ने की। इस दौरान विभागाध्यक्ष डा. डिंपल भट्ट,डा. शशिबाला उनियाल,डा. अनिता चौहान, डा. आशा रोंगाली और डा. सरिता तिवारी आदि मौजूद रही।
बीएससी होम साइंस में विभागीय परिषद का गठन
RELATED ARTICLES