देहरादून। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने विकासनगर में हुए घोटाले में घोटालेबाज अधिकारी, ठेकेदार को जेल भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि घोटाले का मुकदमा दर्ज होने के बाद यूजेवीएनएल ने 51 लाख रुपये जारी कर दिए है, जबकि अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था। रमेश जोशी ने सोमवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए कहा कि अधिकारियों के घोटाले के कारण ही प्रदेश को 65 हजार का कर्ज हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में वह ऊर्जा में कई हजार घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। घोटाले के खिलाफ मंगलवार को संगठन सचिवालय के बाहर 11 बजे मौन प्रदर्शन करेगा। उन्होंने घोटाले की जांच कर रहे अधिकारियों पर सवाल खड़ा किया हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच के अधिकारी बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि विभाग अपने ही अधिकारियों को जांच दे रहा है। कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही महंगाई हो रही है। इस मौके पर राजेंद्र पंत, दीपक शर्मा, राज शर्मा, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।
यूजेवीएनएल घोटाले में ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
RELATED ARTICLES