Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डवन अधिकारी बीडी सिंह सहित पांच अधिकारियों के तबादले, जानें पूरा मामला

वन अधिकारी बीडी सिंह सहित पांच अधिकारियों के तबादले, जानें पूरा मामला

वन विभाग ने उप वन संरक्षक बीडी सिंह सहित पांच अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें बीडी सिंह को हाल ही में मंदिर समिति की प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद राजाजी पार्क में तैनात किया गया था। उन्हें अब वहां से हटा दिया गया है। शासन से जारी आदेश के मुताबिक, एसपी प्रकाश चंद आर्य को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़, लैंसडौन से हटाकर पीसीसीएफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उप वन संरक्षक बीडी सिंह को राजाजी राष्ट्रीय पार्क से हटाकर उप वन संरक्षक निगरानी, मूल्यांकन एवं आईटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर तैनात उप वन संरक्षक कहकशा नसीम को राजाजी राष्ट्रीय पार्क में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात किया गया है। उप वन संरक्षक कुंदन कुमार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर से हटाकर रामनगर वन प्रभाग में उप वन संरक्षक पद पर तैनाती दी गई है। उप वन संरक्षक नीरज कुमार को कार्बेट के डिप्टी डायरेक्टर पद से हटाकर कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन में तैनाती दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments