Friday, January 17, 2025
Homeउत्तराखण्डस्थानीय स्टेकहोल्डर्स से समन्वय कर तैयार करें व्यवहारिक योजना एवं प्रभावी यातायात...

स्थानीय स्टेकहोल्डर्स से समन्वय कर तैयार करें व्यवहारिक योजना एवं प्रभावी यातायात प्लानः डीएम

-व्यवस्था ऐसी बने, न तो ब्रांड मसूरी खराब हो, और न ही पर्यटकों/स्थानियों को कोई दिक्कतःडीएम 

-सेटेलाईट पार्किंग, शटल सेवा, गोल्फकार्ट सब जनमानस की सुविधा के लिएःडीएम

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने शीतकालीन पर्यटन एवं मसूरी में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आगामी शीतकालिन पर्यटन के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

जिलाधिकारी ने विन्टरलाईन कार्निवाल,क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद की संभावनाओं के दृष्टिगत व्यवस्थाएं बनाने हेतु सम्बनिधत विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मसूरी में जनमानस एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने तथा मसूरी में यातायात सुचारू रहे तथा जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मसूरी रोड पर कुठालगेट के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित करने, जिसमें वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही कैन्टीन, पेयजल,

शौचालय आदि समुचित सुविधा हों को विकसित किया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्टर सीजन के दौरान मसूरी में व्यवस्थाओं कार्यक्रम के सम्बन्ध में रेडियो जिंगल के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएं तथा यातायात पुलिस को यातायात प्लान जाम की स्थिति के सम्बन्ध में भी समय-समय पर अपडेट डाले जाएं, जिससे पर्यटकों को सुगमता बनी रहे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों से शटल सेवा आदि समुचित योजना पर विस्तृत प्लान तैयार करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की प्लान तैयार करने से पूर्व स्थानीय स्टेकहोल्डर्स व्यापारियों से समन्वय करते हुए पर्यटकों एवं जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत तैयार किये जा रहे प्लान चर्चा कर ली जाए। विभागों  से आपसी समन्वय करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि विन्टर सीजन में पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को असुविधा न हो।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, एआरटीओ नवीन कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments