रुद्रपुर। डीडी चौक पर स्थित टेंपो यूनियन का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में था। सोमवार को मामला निपटाने के लिए मोदी मैदान में बैठक करने गए सीएनजी ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस से काफी कहासुनी होने के बाद चालकों ने बैठक की और स्थानीय समाजसेवी को यूनियन का अध्यक्ष चुना। सोमवार को मोदी मैदान में टेंपो यूनियन अध्यक्ष का मामला निपटाने के लिए पहुंचे ऑटो चालकों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई। सुब्रत विश्वास का कहना था कि वह एसडीएम से अनुमति लेकर वहां गए थे। सुब्रत ने एसडीएम से पुलिस वालों की फोन पर बात कराई। इस दौरान श्रमिकों और ऑटो चालकों ने सीएनजी यूनियन के पदाधिकारी चुने।
इसके तहत अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष कृपाल सिंह, सचिव सुनील कुमार, उपसचिव प्रदीप, कोषाध्यक्ष तापस विश्वास, मीडिया प्रभारी इंद्रपाल, सलाहकार दिनेश भट्ट, संरक्षक कपिल को बनाया गया। सभी पदाधिकारी ने कहा कि यूनियन का कोई पदाधिकारी अवैध रूप से वसूली नहीं करेगा। जो भी रुपये संगठन के माध्यम से चालकों से लिए जाएंगे उनका ऑटो चालकों के परिवार व जरूरत के समय उनका सहयोग किया जाएगा। बैठक के दौरान मजदूर अध्यक्ष दलजीत सिंह, इंकलाबी मजदूर के अध्यक्ष कैलाश भट्ट, बंकिम विश्वास, राजेश प्रजापति आदि थे।
मोदी मैदान में बैठक करने गए ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ा
RELATED ARTICLES