दून के जिला अस्पताल कोरोनेशन में जो काम पिछले एक साल से अटका था, वह नया जनादेश आते ही शुक्रवार को तुरंत हो गया। शुक्रवार को यहां नई बिल्डिंग में सामान्य सर्जरी, ईएनटी, बर्न, ऑर्थो विभाग के सर्जिकल वार्ड शिफ्ट कर दिए गए। तीन मॉड्यूलर ओटी चलाने के लिए मशीनें शिफ्ट की जा रही हैं। सोमवार से यहां ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे। नई बिल्डिंग में ओटी, आईसीयू और वार्ड शुरू होने से मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। गंभीर मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा। इधर, सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी के अनुसार, नई बिल्डिंग में सभी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। कई वार्ड शिफ्ट भी हो गए हैं। यहां अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ जल्द मिलने की उम्मीद है।
ओटी के लिए मोर्चे पर विशेषज्ञों की टीम
सीएमएस के निर्देशन में तीनों अत्याधुनिक ओटी के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसमें ṣवरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव टम्टा और डॉ. परमार्थ जोशी, वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ. एसएन सिंह, डॉ. आरसीएस पंवार, डॉ. केआर सोन, बर्न यूनिट प्रभारी वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. कुश एरन, वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. पीयूष त्रिपाठी, डॉ. आलोक जैन, डॉ. प्रियंका बहुगुणा शामिल हैं। इस टीम को तमाम मशीनें नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के साथ ही सोमवार से ऑपरेशन शुरू करने का टास्क दिया गया है।
आईसीयू भी तैयार
यहां आईसीयू भी तैयार हो चुका है। वरिष्ठ एनेस्थियोलॉजिस्ट डॉ. मनु जैन और डॉ. संजीव कटारिया आईसीयू शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। बताया जा रहा कि यहां सोमवार से आईसीयू चल सकता है। उधर, एएनएस पूनम शर्मा की अगुवाई में नर्सिंग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, डीपीओ केसी कुकरेती, चीफ फार्मासिस्ट रमा बलोदी की अगुवाई में फार्मासिस्ट शिफ्टिंग में जुटे हुए हैं। बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जन डॉ. कुश एरन के निर्देशन में ड्रेसिंग रूम भी तैयार किया गया है। यहां नौ बेड की आधुनिक यूनिट है। इससे मरीजों की बेहतर ड्रेसिंग हो सकेगी।
मेडिसिन-पैथोलॉजी वार्ड हो चुके शिफ्ट
मेडिसिन वार्ड दो हफ्ते पहले नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट, डॉ. वीएस चौहान, डॉ. विजय सिंह पंवार और डॉ. मनोज बहुखंडी की अगुवाई में यह वार्ड चल रहा है। वरिष्ठ रेडियालॉजिस्ट डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. निखिल कुमार के निर्देशन में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा दी जा रही है। सर्जिकल ओपीडी फिलहाल पुरानी बिल्डिंग में ही चलेगी। इस वार्ड में मरीज, डॉक्टर और स्टाफ ब्रिज से वार्डों में जाएंगे। नई बिल्डिंग में मेडिसिन और स्किन की ओपीडी चल रही है।
जनादेश आते ही हो गया कोरोनेशन अस्पताल का ‘इलाज, नई बिल्डिंग में सोमवार से सर्जरी
RELATED ARTICLES