Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचोरों ने बैंक मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी व...

चोरों ने बैंक मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर उड़ाए

खटीमा। चकरपुर के बैंक मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर समेत घरेलू सामान चुरा ले गए। बैंक मैनेजर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक चकरपुर में कार्यरत मैनेजर एवं आदर्श कालोनी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह आठ दिसंबर को परिवार समेत अपने मूल निवास लखनऊ गए थे। 12 दिसंबर की शाम को उनके पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। वीडियो कॉल पर देखा तो सारे ताले टूटे हुए थे। घर पर रखी 25 हजार की नकदी और कुछ चांदी के सिक्के और 40 हजार के जेवरात चोरी हो गए। चोर उनके कपड़े भी चोरी कर ले गए हैं। बैंक मैनेजर यादव ने लखनऊ से आने के बाद पुलिस को चोरी की तहरीर सौंपी। पुलिस ने बैंक मैनेजर के घर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments