Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखण्डदुकान पर तोड़फोड़, दो नामजद सहित 17 पर केस दर्ज

दुकान पर तोड़फोड़, दो नामजद सहित 17 पर केस दर्ज

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक हेयर ड्रेसर की दुकान पर डेढ़ दर्जन लोगों ने तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित 17 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। आजादनगर निवासी छोटेलाल ने तहरीर में कहा है कि उसकी श्मशान भूमि रोड आजादनगर में हेयर कटिंग की दुकान है। बीती 13 फरवरी की शाम गौरव सहित 16 लोग लोहे की रॉड, डंडे, गडसा लेकर उसकी दुकान में आए थे। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए दुकान में रखा फर्नीचर तोड़ दिया। जब उसने रोकने की कोशिश की तो आरोपी मारपीट पर उतारु हो गए।
वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। उसने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। वह एक घंटे बाद दुकान पर पहुंचा तो वहां फर्नीचर टूटा पड़ा था। इसी बीच राजू कश्यप, गौरव 16 लड़कों को लेकर फिर से उसकी दुकान की ओर से आ रहा था। उसने पार्षद कैलाश राठौर से मिलकर आप बीती बताई। आरोप है कि राजू कश्यप ने पार्षद कैलाश राठौर और संजू राठौर के समक्ष उसको जान से मारने की धमकी दी। उसको राजू कश्यप, उसके पुत्र गौरव और अन्य लोगों से जान माल का खतरा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments