हल्द्वानी। कोरोनाकाल से सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे कर्मचारियों ने 15 मार्च को कार्यकाल खत्म होने के विरोध में प्रदर्शन किया। आक्राेशित कर्मचारियों ने सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में सरकार की ओर से 6 माह के भीतर उनके कार्यकाल को समायोजित किए जाने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते उनका कार्यकाल 15 मार्च को खत्म होने जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश रावत, उपाध्यक्ष विनोद पांडे, महासचिव भरत अधिकारी, योगेश बिष्ट, संजय पांडे, कैलाश राणा, मनीषा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं उपनल के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में बीते 15 सालों से काम कर रहे फार्मासिस्ट ने सरकार से चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदों के सृजित करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें हटाए जाने पर उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा।
कार्यकाल खत्म करने पर कोविड वॉरियर्स ने जताया विरोध
RELATED ARTICLES