Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डगन्ना भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने सचिव को बनाया बंधक

गन्ना भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने सचिव को बनाया बंधक

बाजपुर। गन्ना भुगतान नहीं होने से गुस्साए किसानों ने गन्ना विकास समिति सचिव को बंधक बनाकर सांकेतिक धरना दिया। गन्ना भुगतान का चेक जारी होने पर किसानों ने धरना समाप्त किया। सोमवार शाम साढे़ चार बजे किसान गन्ना विकास समिति के दफ्तर पहुंचे। गन्ना भुगतान नहीं होने से गुस्साए किसानों ने गन्ना विकास समिति सचिव के कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद किसान कक्ष के आगे धरने पर बैठ गए। घंटे भर में गन्ना विकास समिति सचिव भूपेंद्र अरोरा ने गन्ना मूल्य भुगतान का चेक जारी किया। समिति दफ्तर पहुंचे बैंक शाखा प्रबंधक बलविंदर सिंह को सचिव ने गन्ना भुगतान का करीब दस करोड़ बत्तीस लाख नौ हजार नौ सौ चौरासी रुपये का चेक सौंप दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
किसान सेवक अजीत प्रताप सिंह रंधावा ने बताया कि एक सप्ताह पहले चीनी मिल प्रशासन की ओर से समिति को गन्ना मूल्य भुगतान की धनराशि का चेक दिया गया था लेकिन समिति ने किसानों के बैंक खातों में धनराशि का चेक जारी नहीं किया जिससे किसानों में नाराजगी थी। नवंबर में गन्ना पेराई सत्र शुरू हुआ है। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों की परेशानियों को समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। मौके पर किसान सेवक अजीत प्रताप सिंह रंधावा, आईपी बरार, राजू शर्मा, अजीत सिंह, जसवीर सिंह, तेजपाल सिंह आदि थे।
किसानों को मिलेगा 15 दिसंबर तक का भुगतान
बाजपुर। गन्ना विकास समिति सचिव भूपेंद्र अरोरा ने बताया कि चीनी मिल से उन्हें बारह करोड़ बारह लाख तैंतीस हजार नौ सौ चौवन रुपये का चेक प्राप्त हुआ था। सोमवार को गन्ना भुगतान करने के लिए बैंक को दस करोड़ बत्तीस लाख नौ हजार नौ सौ चौरासी रुपये का चेक दिया गया है। इस धनराशि से किसानों को 15 दिसंबर तक गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाएगा। जल्द किसानों के बैंक खातों में भुगतान पहुंचेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments