Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डप्लास्टिक एवं कूड़ा निस्तारण के लिए जिले में एक मॉडल एसओपी बनाए

प्लास्टिक एवं कूड़ा निस्तारण के लिए जिले में एक मॉडल एसओपी बनाए

भीमताल। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने बृहस्पतिवार को जिले के अधिकारियों के साथ धारी और धानाचूली का स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र में प्लास्टिक और अन्य कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायमूर्ति ने प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण को लेकर धानाचूली में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण के लिए विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नैनीताल जिले को एक मॉडल एसओपी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन पंचायतों और ग्राम पंचायतों को अपशिष्ट प्रबंधन में सहभागी बनाने के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। डीएम धीराज गर्ब्याल ने प्लास्टिक और अन्य कूड़े के निस्तारण के लिए जिले में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स 2016 के प्रावधानों के तहत जनपद में कूड़े के निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने सामुदायिक सहभागिता में स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता अभियानों की भी जानकारी दी। इस दौरान पीआईएल दाखिलकर्ता के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, धारी एसडीएम योगेश सिंह मेहरा, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments