Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तराखण्डक्रिकेट : टैगोर नगर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

क्रिकेट : टैगोर नगर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

शक्तिफार्म। बैकुंठपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में टैगोर नगर ने अलीनगर को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बिरंची बाईन, किशोर राय, सुनील हालदार, रविंद्र सिंह, पंकज राय और राजा हालदार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। अलीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 154 रन बनाए। जाकिर ने सर्वाधिक 65 रनों का योगदान किया।
जवाब में टैगोर नगर की टीम ने सात विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच अमन ने 27 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए। प्रतियोगिता में 11 विकेट और 107 रन बनाने वाले मोहित को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहां आयोजन समिति अध्यक्ष प्रशांत मजूमदार, आनंद राय, दीपांकर सरकार, समीर राय, सतीश सरकार, राणा सरकार, रोहित सरदार, नरेश मजमूदार, सुमित सरकार, सुजीत मंडल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments