अल्मोड़ा। सरसों गांव के एक युवक के साथ लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग को कोतवाली पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पांच मई को ग्राम सरसों थाना अल्मोड़ा निवासी जगदीश राम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। चार से 12 अप्रैल तक किसी अज्ञात ने उसके खाते से 1,94,797 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कोतवाल राजेश कुमार यादव को सौंपी। यादव ने अपनी टीम के साथ शिवम तिवारी निवासी गली नंबर पांच खाणसा रोड गुरुग्राम को हिरासत में लिया। पूछताछ में शिवम ने जगदीश के खाते से रकम निकालने की बात कबूल ली। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव भी बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया साइबर ठग
RELATED ARTICLES