Friday, November 14, 2025
Homeउत्तराखण्डडीजीपी की डीपी लगाकर ‘डाके’ की तैयारी में साइबर ठग

डीजीपी की डीपी लगाकर ‘डाके’ की तैयारी में साइबर ठग

रुद्रपुर। साइबर ठगों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस ठगों के एक तरीके पर अंकुश लगा रही है तो तब साइबर ठग लोगों से ठगी का नया तरीका ईजाद कर ले रहे हैं। साइबर ठग अब अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीजीपी की फोटो लगाकर लोगों को संदेश भेज कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। इसको देखते हुए उत्तराखंड की साइबर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है। साइबर पुलिस ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज में अलर्ट जारी कर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि साइबर ठग अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर डीजीपी अशोक कुमार समेत प्रदेश के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की फोटो लगाकर लोगों को संदेश भेज रहे हैं। लोग भी इससे प्रभावित होकर उनकी बातों में उलझ रहे हैं। नैनीताल और देहरादून क्षेत्र में इस तरह के कई मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि अभी तक साइबर पुलिस थाने में इस तरह की ठगी के मामले दर्ज नहीं हुए हैं लेकिन साइबर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। साइबर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर अलर्ट जारी कर लोगों को ऐसे संदेशों का जवाब न देने की अपील की है। साथ ही ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर नजदीकी साइबर सेल मे इसकी सूचना देने को कहा है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोग इन नियमों का करें अनुपालन

  • किसी भी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
  • अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव न करें।
  • अजनबी लोगों को अपनी फोटो व वीडियो न भेजें।
  • अंजान नंबरों से आए मैसेज को तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट करें।
    कोट
    व्हाट्सएप पर किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो लगे नंबर से यदि मैसेज आ रहे हैं तो जवाब देने से पहले 1930 पर कॉल कर के इसकी पुष्टि करें व शिकायत दर्ज कराएं। साइबर ठगों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। – पूर्णिमा गर्ग, सीओ साइबर कुमाऊं परिक्षेत्र।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments