Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डफरार बदमाशों की तलाश में हिमाचल और यूपी में दबिश

फरार बदमाशों की तलाश में हिमाचल और यूपी में दबिश

सिडकुल थाना क्षेत्र में एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली बंद पड़ी फैक्टरी में डकैती डालने वाले फरार तीन आरोपी अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की धरपकड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भेजी गई हैं। शनिवार की देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर-महदूद स्थित ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर्स नाम की एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी में चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर सहारनपुर के कबाड़ियों के गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फैक्टरी में डकैती डालकर आरोपी जुगाड़ वाहन में करीब 40 लाख रुपये का एल्युमीनियम का सामान लादकर फरार हो गए थे। पुलिस कुछ घंटों के अंदर ही आरोपियों तक पहुंच गई थी।
आरोपी आसिफ उर्फ पुष्पा निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इस्लाम टैंट वाले का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर, फरमान निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को तमंचे और चाकू के साथ पकड़ा था। इसके बाद डैंसो चौक के पास आसिफ के कबाड़ के गोदाम से गुड्डू निवासी किरायेदार रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, स्थायी पता ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर, अमजद निवासी ढलावली थाना गंगोह हाल निवासी कल्लू ठेकेदार का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 40 लाख का सामान बरामद किया गया था। गुलफाम उर्फ फाना, शोएब, मोहसिन निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर फरार होने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों की तलाश में सिडकुल पुलिस और एसओजी की तीन टीमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हिमाचल प्रदेश में दबिश दे रही हैं। सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments