हल्द्वानी। नदियों में खनन और समतलीकरण के उप खनिज निकासी में रायल्टी के अंतर को लेकर डंपर स्वामी कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से मिले। इसके बाद वन निगम कार्यालय में पहुंचकर खनन वाहनों के पंजीकरण का काम शुरू न करने को कहा है। डंपर स्वामियों का कहना था कि वन निगम के माध्यम से नदियों में खनन होता है उसकी रायल्टी 31 प्रति क्विंटल है, जबकि कुमाऊं मंडल विकास निगम के संचालित खनन पट्टों की रायल्टी 24 रुपये है।
साथ ही समतलीकरण के लिए उप खनिज निकाला जाता है और उसकी रायल्टी 10 रुपये प्रति क्विंटल है। यह असमानता ठीक नहीं है। एक जैसी रायल्टी होनी चाहिए। इस मामले में विधायक भगत ने शासन में अधिकारियों से वार्ता की। बाद में डंपर स्वामी वन निगम के आरएम कार्यालय पहुंचे और वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं करने का अनुरोध किया। इस दौरान हरीश चंद, जीवन बोरा, मनोज मठपाल, कंचन जोशी, हरीश चौबे, सुबोध यादव, मानस तिवारी आदि मौजूद थे।
डंपर स्वामियों ने विधायक भगत को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES