देहरादून। सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी सेंटर में रहने वाले कर्मचारी की बेटी का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वसंत विहार थाना अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली। बताया गया कि आइटीबीपी आवासीय परिसर में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वहां आइटीबीपी में सेवारत एक कर्मचारी के आवास में उनकी 24 वर्षीय चुन्नी से फांसी पर लटकी मिली। चुन्नी खोल के शव को नीचे उतारा गया।
आईटीबीपी कर्मी की बेटी फांसी पर लटकी मिली
RELATED ARTICLES