Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डविभागों में तालमेल की कमी से अवरुद्ध हो रहे कामः भट्ट

विभागों में तालमेल की कमी से अवरुद्ध हो रहे कामः भट्ट

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जो योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनकी प्रगति कर रिपोर्ट जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सूचना उपलब्ध न कराने के साथ ही नैनीताल रोड पर पाइप लाइन जुड़ा कार्य लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान के बीच समन्वय न होने पर अटके होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द ही बैठक कर योजना पर काम शुरू करने का निर्देश दिया। रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने यह निर्देश शनिवार को सर्किट हाउस में राज्यपोषित योजनाओं और हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कि कहा कि एक साल से राशि आयी हुई है पर विभागों में तालमेल न होने पर कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण की सूचना भी सांसद, विधायकों को नहीं दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाए।
डीएम के कार्यों की सराहना की
हल्द्वानी। भट्ट ने मंत्री ने जनपद में हुए विकास कार्यों के लिए जिलाधिकारी की सराहना की। कहा कि रामगढ़ को हॉर्टी टूरिज्म के रूप सवार कर कई नए अभिनव प्रयास किये गए है जिसे जनपद नए प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा व जनपद की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।
मुरादाबाद से रामनगर सड़क के लिए बजट स्वीकृत
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने समीक्षा बैठक में बताया कि केंद्र सरकार ने रुद्रपुर बाईपास सड़क के लिए 800 करोड़ और मुरादाबाद से रामनगर सड़क के लिए 4500 करोड़ स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो विकासपरक जो भी योजनायें चलाई जा रही है उनमें गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाए। जिन योजनाओं पर निर्माण कार्य करने में आपत्तियां आ रही है। उनका जल्द समाधान किया जाए। उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार कि जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं उनका भौतिक सत्यापन जरूर होना चाहिए।
यह मौजूद थे
हल्द्वानी। बैठक में मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, विधायक सरिता आर्या, मोहन बिष्ट, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एडीएम अशोक जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments