नगर निगम क्षेत्र के गिवईंस्रोत निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो गई है। एक डेंगू के मरीज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को गिवईंस्रोत निवासी आशा देवी (30) पत्नी शेखर सिंह को अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया गया। महिला के परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले उसे तेज बुखार हुआ। उसका बदरीनाथ रोड स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था। उसका डेंगू टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला।
बृहस्पतिवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन बेस अस्पताल ले आए। महिला की हालत अधिक गंभीर होने पर बेस अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोपहर में एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाते समय नजीबाबाद के पास महिला ने दम तोड़ दिया। बेस अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज किशन दत्त की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ फार्मासिस्ट डीएस नेगी ने बताया कि 30 वर्षीय झंडीचौड़ निवासी किशनदत्त नोयडा से यहां आया था। वह डेंगू से पीड़ित था। उसकी हालत अधिक खराब होने पर उसके परिजनों को उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई है।
महिला की डेंगू से मौत, एक गंभीर हालत में किया रेफर
RELATED ARTICLES