कोतवाली क्षेत्र एक होटल में पंजाब निवासी एक सैन्यकर्मी होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। होटल संचालक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शव को एम्स की मोर्चरी रखवा दिया है। शनिवार को हीरालाल मार्ग स्थित अशोका होटल के संचालक हिमांशु कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति चार नवंबर को उनके होटल में ठहरा था। व्यक्ति ने रिसेप्शन के रजिस्टर पर अपना नाम कुलभूषण शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 55, वार्ड नंबर 28, गली नंबर 6, प्रेम नगर थाना डिवीजन सेकंड पठानकोट पंजाब बताया। कुलभूषण कमरा नंबर 72 में ठहरा था।
शनिवार सुबह 11 बजे तक कुलभूषण कमरे से बाहर नहीं आया तो होटलकर्मी राजन कुमार ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो होटलकर्मी ने दरवाजे को धक्का दिया तो कुंडी टूटने से खुल गया। होटलकर्मी कमरे में दाखिल हुआ था उसने देखा कि कुलभूषण शर्मा बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा था। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि सूचना पर वह टीम के साथ होटल पहुंचे। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। बताया कि प्रथम दृष्टया मौत जहर खाने से हुई है। मृतक के पास पास से एक आईडी कार्ड मिला। जिससे पता चला कि वह भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैनात था। डोगरा रेजीमेंट में संपर्क करने पर पता चला कि कुलभूषण शर्मा छुट्टी पर घर आया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद वह तैनाती स्थल के लिए निकला था। कोतवाली प्रभारी ने बताया की देहरादून के गढ़ी कैंट के सैन्य अधिकारियों को सूचित किया गया।
होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में सैन्यकर्मी की मौत
RELATED ARTICLES