नैनीताल। कुमाऊं विश्वाविद्यालय में 27 मई को होने जा रहे दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया गया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 और 2021 के विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे। कोरोना की वजह से बीते दो वर्षों में दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हुआ था।
कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि समारोह में प्रतिभागिता के लिए राज्यपाल सहित उच्च शिक्षा डॉ. मंत्री धन सिंह रावत की सहमति मिल गई जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता चल रही है। समारोह के संयोजक डीएसबी के परिसर यूजीसी प्रो. एलएम जोशी ने बताया कि समारोह में डिग्री, मेडल, साज-सज्जा, आतिथ्य, परिवहन, प्रकाशन सहित सभी प्रकार के दायित्वों के लिए समितियों का गठन किया गया है जिन्होंने कार्य शुरू कर दिया है। बैठक में कहा गया कि बीते दो वर्षों से दीक्षांत समारोह न हो पाने के कारण इस बार आयोजन में अधिक लोगों के आने की संभावना है। कुलपति ने इस स्थिति के अनुरूप तैयारी के निर्देश दिये। बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त अधिकारी अनीता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी सहित विभिन्न समितियों के संयोजक प्रोफेसर व अध्यापक उपस्थित थे।
दीक्षांत समारोह में दो वर्षों के विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्री, मैडल
RELATED ARTICLES