देहरादून | 9 नवंबर 2025
देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
🚗 कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा सेलाकुई से सहसपुर की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाने के कारण हुआ। कार सीधा सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवक किसी तरह बाहर निकाले गए।
हादसे में मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिहार निवासी विनीत (21 वर्ष) और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
तीनों छात्र जेबीआईटी (JBIT) कॉलेज, सहसपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।
🚑 मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि रामपुर स्थित बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला।
घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सत्यम कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों अन्य घायलों को गंभीर हालत में दून अस्पताल और ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट रेफर कर दिया गया।
🏥 इलाज जारी, हालत नाजुक
पुलिस के अनुसार, विनीत का इलाज दून अस्पताल में और सौरभ सिंह का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
⚠️ पुलिस की अपील
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना सामने आया है। वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और रात के समय ड्राइविंग के दौरान विशेष सतर्कता बरतें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।