Thursday, January 1, 2026
Homeउत्तराखंडदेहरादून में हवा बेहद खराब, AQI 329 पर पहुंचा; लगातार दूसरे दिन...

देहरादून में हवा बेहद खराब, AQI 329 पर पहुंचा; लगातार दूसरे दिन बिगड़ी वायु गुणवत्ता

देहरादून।
राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यह लगातार दूसरा दिन है जब देहरादून की हवा बेहद खराब स्थिति में दर्ज की गई है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है।

सीपीसीबी देशभर के शहरों में वायु गुणवत्ता को लेकर नियमित रूप से रिपोर्ट जारी करता है। ताजा रिपोर्ट में 242 शहरों के AQI का आकलन किया गया, जिनमें 15 शहर ऐसे पाए गए जहां हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। इन शहरों में देहरादून भी शामिल है। इससे पहले बुधवार को देहरादून का AQI 318 दर्ज किया गया था, जबकि 28 दिसंबर को यह 301 के स्तर पर रहा था।

विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा, वाहनों का धुआं, निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल और कचरा जलाने जैसी गतिविधियों के कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ जाता है। खराब वायु गुणवत्ता का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों पर पड़ता है।

ऋषिकेश में राहत, मध्यम श्रेणी में AQI
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश की स्थिति देहरादून की तुलना में बेहतर बनी हुई है। बुधवार को ऋषिकेश का AQI 136 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं काशीपुर शहर की ताजा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सकी, हालांकि 30 दिसंबर को काशीपुर का AQI 182 दर्ज किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक प्रदूषण के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रशासन से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments