Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी का औचक निरीक्षण: गंदगी देख भड़के, खुद...

देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी का औचक निरीक्षण: गंदगी देख भड़के, खुद उठाई झाड़ू; अधिकारियों पर गिरी गाज की चेतावनी

देहरादून: आईएसबीटी में फैली गंदगी देख नाराज हुए सीएम धामी, औचक निरीक्षण में खुद की सफाई—अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईएसबीटी देहरादून का अचानक निरीक्षण किया, जहां गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। सचिवालय से सीधे आईएसबीटी पहुंचने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सीएम ने परिसर में गंदगी का अम्बार देखकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मचारी से झाड़ू ले ली और स्वयं सफाई करने लगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई केवल फाइलों में नहीं, जमीन पर दिखाई देनी चाहिए। अगली बार निरीक्षण में खामियां मिलीं तो कड़ी कार्रवाई होगी।”


विस्तृत निरीक्षण: यात्री सुविधाओं से लेकर संचालन तक सबकी जांच

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्री सुविधाओं, प्रबंधन व्यवस्था, बस संचालन और सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर कचरा, धूल और गंदगी जमा है, जो यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन रही है।

सीएम धामी ने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • रोजाना साफ-सफाई सुनिश्चित हो

  • सभी स्थानों पर स्वच्छता संबंधी बोर्ड लगाए जाएं

  • यात्रियों को स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त वातावरण प्रदान किया जाए

उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को स्वच्छता और प्रबंधन सुधार के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।


पर्यटक राज्य में स्वच्छ परिवहन केंद्र अनिवार्य: मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है जहां हर वर्ष करोड़ों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डों और परिवहन केंद्रों पर स्वच्छता और व्यवस्थित व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है।


बस में बैठकर यात्रियों से लिया फीडबैक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री एक बस में बैठे और यात्रियों से सीधे बातचीत की। उन्होंने उनसे पूछा—

  • बसों की स्थिति कैसी है?

  • यात्रा अनुभव कैसा है?

  • किन सुधारों की आवश्यकता महसूस होती है?

यात्रियों ने सेवा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कुछ सुझाव भी साझा किए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सुझावों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments