Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डइंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में जीते देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर

इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में जीते देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर

सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को डीसीए देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर व चम्पावत की टीमें विजयी रही। देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चार विभिन्न मैदानों में शुक्रवार को मुकाबले आयोजित किए गए। मॉम्स रायवाला में हुए पहले मैच में डीसीए देहरादून ए ने डीसीए पौड़ी को सात विकेट से हराया। पहले खेलते हुए डीसीए पौड़ी ने 43.4 ओवर में दस विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में डीसीए देहरादून ए ने 25.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य आसानी से पार कर दिया। अभिषेक बर्त्वाल ने ताबड़तोड़ 86 गेंद में सौ रन बनाए। दून की टीम के लिए अमन कोठारी ने चार, अभिषेक ने तीन विकेट लिए। आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड टू में हुए दूसरे मैच में डीसीए हरिद्वार बी ने डीसीए उत्तरकाशी को सात विकेट से हराया। पहले खेलते हुए डीसीए उत्तरकाशी 24 ओवर में सिर्फ 62 पर सिमट गई। जवाब में डीसीए हरिद्वार बी ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गजेन्द्र ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए डीसीए हरिद्वार के लिए 8 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट लिए। देव संस्कृति क्रिकेट क्लब देहरादून में हुए तीसरे मैच में डीएस उधमसिंहनगर ने डीसीए चमोली को वीजेडी मैथड से 201 रन से हराया। डीसीए उधमसिंहनगर ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में तीन विकेट पर 306 रन बनाए। अभिनव शर्मा ने 132 गेंद में 152 रन ठोके, सोहन रावत ने 61 रन बनाए। बारिश प्रभावित मैच में लक्ष्य को संशोधित किया गया। जिसमें डीसीए चमोली को 40 ओवर में 309 रन बनाने थे। लेकिन चमोली की टीम 32.4 ओवर में 107 रन ही बना सकी। शशांक पंत ने 3 विकेट लिए। आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड 1 में हुए चौथे मुकाबले में चम्पावत ने अल्मोड़ा को 162 रन से हराया। पहले खेलते हुए चम्पावत ने 49 ओवर में आठ विकेट पर 302 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 112 रन, पीयूष सिंह ने 78 रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा ने 31.2 ओवर में दस विकेट पर 140 रन बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments