शहर में फुटपाथ और सड़क पर हुए अतिक्रमण पर नगर निगम व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। आइएसबीटी से घंटाघर माडल रोड पर चली कार्रवाई में नगर निगम ने न सिर्फ फुटपाथ खाली कराए बल्कि इस दौरान जेसीबी भी गरजी। सहारनपुर रोड पर माजरा, सेवलाकलां एवं इनामुल्ला बिल्डिंग गांधी रोड पर दुकानों के बाहर बनाया गया छज्जा व फर्श आदि तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान गांधी रोड पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताकर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली।
ये फुटपाथ हमारा है’ अभियान का असर
दैनिक जागरण के ‘ये फुटपाथ हमारा है’ अभियान का असर पहले ही दिन शुक्रवार को देखने को मिला। जागरण ने शुक्रवार के अंक में शहर में बने फुटपाथ पर कब्जे की समस्या को उठाते हुए आइएसबीटी-घंटाघर माडल रोड की तस्वीर बयां की। असर यह हुआ कि सुबह ही शासन ने इसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी को अतिक्रमण पर कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने प्रशासन व पुलिस समेत नगर निगम की संयुक्त टीम को शहर में फुटपाथ खाली कराने व सड़कों पर हुआ अतिक्रमण तोडऩे के आदेश दिए। जिस पर नगर निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह के निर्देशन में निगम टीम पुलिस और जेसीबी के साथ घंटाघर से दर्शनलाल चौक होते हुए सहारनपुर रोड की तरफ कार्रवाई करते हुए बढ़ी।
पुलिस के साथ चलाए संयुक्त अभियान में दो दर्जन दुकानदारों के चालान काटे गए। अभियान की वजह से सहारनपुर रोड और पटेलनगर में दुकानदारों में कुछ सुधार दिखा भी। संयुक्त टीम ने माजरा व सेवलाकलां में एक दर्जन से अधिक पक्के अतिक्रमण और कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त किया। टीम ने फुटपाथ पर रखा सामान जब्त किया। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया गया कि अतिक्रमण करने वालों से हर रोज दस-दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
इनामुल्ला बिल्डिंग पर भी चला डंडा
नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने इनामुल्ला बिल्डिंग में कब्जा किए फुटपाथ को भी खाली कराया। जुमे की नमाज होने के कारण यहां काफी भीड़ होने से कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने विरोध करते हुए हंगामा भी किया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए हंगामा शांत कराया। हालात यह है कि यहां रेस्तरां और मैकेनिक शाप चलाने वाले सुधरने को राजी नहीं हैं। मैकेनिक की शाप फुटपाथ से लेकर सड़क तक चल रहीं और रेस्तरां वालों ने पूरा फुटपाथ कब्जाया हुआ है। यहां सड़क पर वाहन खड़े रहने से पूरा दिन यातायात जाम रहता है। वहीं, टीम की ओर से माजरा में कार्रवाई के वक्त फुटपाथ पर बनाई गई 12 झुग्गी-झोपड़ी भी ध्वस्त की गई।
देहरादून: फुटपाथ और सड़क पर हुए अतिक्रमण पर नगर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सहारनपुर रोड व गांधी रोड पर गरी जेसीबी
RELATED ARTICLES