Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून स्मार्ट सिटी को सेफ सिटी श्रेणी में मिला अवार्ड

देहरादून स्मार्ट सिटी को सेफ सिटी श्रेणी में मिला अवार्ड

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड-2022 की सेफ सिटी श्रेणी में पुरस्कार जीता है। शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आईटी पार्क स्थित दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चल रही गतिविधियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
सेफ सिटी श्रेणी के अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के स्तर से चल रही गतिविधियों का एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। इसमें बताया गया कि शहर में करीब 536 सीसीटीवी कैमरों के जरिये नियमों के उल्लंघन पर 41567 का ऑनलाइन चालान किया गया है। 107 जगह इमरजेंसी कॉल बॉक्स स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही 24 जगह एनाउंसमेंट सिस्टम, 24 जगह पब्लिक एनाउंमेंट सिस्टम, 50 वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। शहर के एंट्री और एग्जिट पर 58 ऐसे कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो ऑटोमेटिक तरीके से नंबर प्लेट की पहचान कर सकते हैं। 25 मार्च को प्रगति मैदान दिल्ली में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पूरी टीम लगातार योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य कर रही है। आई पार्क स्थित कंट्रोल रूम का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है। पुरस्कार का श्रेय पूरी टीम को जाता है। -डॉ. आर राजेश कुमार, सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments