Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डदिल्ली-भराड़ी बस सेवा हुई अनियमित, लोग परेशान

दिल्ली-भराड़ी बस सेवा हुई अनियमित, लोग परेशान

बागेश्वर। जिले में परिवहन निगम की बस सेवाओं का संचालन नियमित रूप से नहीं हो रहा है। 18 दिनों तक बाधित रही दिल्ली-रीमा बस का संचालन शुुरू हुआ तो अब दिल्ली-भराड़ी बस सेवा अनियमित हो गई है। रोजाना बस का संचालन नहीं होने के कारण लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कपकोट तहसील क्षेत्र के लिए रोडवेज की मात्र एक बस का संचालन होता है। कई दिनों से दिल्ली-भराड़ी बस की सुविधा का लाभ लोगों को नियमित रूप से नहीं मिल पा रहा है। बस एक दिन छोड़कर आ रही है। हल्द्वानी, दिल्ली आदि क्षेत्रों को जाने वालों के लिए दिक्कत बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बागेश्वर डिपो तो बन गया है लेकिन सुविधाएं अब भी नहीं मिल पा रही हैं।
कोट
रीमा-दिल्ली बस सेवा का संचालन मंगलवार से नियमित हो गया है। चालकों की कमी के कारण बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली-भराड़ी बस सेवा का संचालन नियमित कराने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। – केबी उपाध्याय, प्रभारी, बागेश्वर डिपो
अल्मोड़ा डिपो की चार बसें नहीं चलीं
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डिपो में चालकों की कमी से बुधवार को चार बस सेवाओं का संचालन ठप रहा। डिपो प्रबंधन के मुताबिक अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर और शाम की अल्मोड़ा-देहरादून बसों का संचालन ठप रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments