नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजियाघाट क्षेत्र स्थित रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान दिल्ली का पर्यटक बेहोश हो गया। उसके दोस्त और रिजॉर्ट कर्मी उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक दिल्ली पुलिस का जवान था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। एससपी पंकज भट्ट का कहना है कि मामले में मुकदमा कर जांच की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, प्रेमनगर गली नंबर चार चरखी दादरी हरियाणा निवासी सतपाल (30) दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे। शुक्रवार को वह अपने साथी तरुण सैनी व मनीष यादव के साथ नैनीताल घूमने आए थे। यहां भुजियाघाट के समीप बलौट स्थित एक रिजॉर्ट में वे ठहरे हुए थे। पुलिस पूछताछ में रिजॉर्ट स्वामी विकास किरौला ने बताया कि तीनों दोस्त शुक्रवार शाम पार्टी कर रहे थे।इस दौरान तीनों स्वीमिंग पूल में नहाने चले गए। साढ़े सात बजे अचानक सतपाल स्वीमिंग पूल में बेहोश हो गए। इसकी सूचना रिजॉर्टकर्मियों को दी गई। सतपाल को तत्काल हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसटीएच में चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को सूचना दी
एससपी पंकज भट्ट ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत का कारण पूल में जंप मारने के दौरान सिर टकराने या हार्ट अटैक माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा। मृतक के भाई विजय ने पुलिस को तहरीर दी है।
रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान दिल्ली के पुलिस जवान की मौत, पार्टी के दौरान हुआ हादसा
RELATED ARTICLES