दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह जग्गा के संपर्क में रहने वाले बाजपुर के गांव बैंतखेड़ी निवासी एक युवक को पकड़कर दिल्ली ले गई है। सूत्र बताते हैं कि जेल में बंद रहने के दौरान बाजपुर निवासी युवक संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जस्सा से मिलने के लिए दो बार गया था। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर प्रवीण दुग्गल ने स्थानीय पुलिस के साथ गांव बैंतखेड़ी निवास परमाल सिंह को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए युवक को अपने साथ दिल्ली ले गई। सूत्रों के अनुसार 13 जनवरी को जगजीत सिंह जग्गा निवासी कोपा कृपाली गूलरभोज गदरपुर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस युवक को पकड़ कर कोतवाली बाजपुर लाई।
इस दौरान काशीपुर एसपी अभय सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बताते हैं कि गांव बैंतखेड़ी निवासी युवक संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह के संपर्क में रहा है। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार गांव बैंतखेडी़ निवासी जिस युवक को पकड़कर ले गई है, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। परमाल सिंह के पिता बख्शीश सिंह जेल में बंद रहे थे। अब वह दुनिया में नहीं हैं। वर्तमान में परमाल सिंह खेतीबाड़ी करता है। इधर, एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस बाजपुर के गांव बैंतखेडी निवासी परमाल सिंह को पूछताछ के लिए लेकर गई है। स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस का सहयोग किया है।
बाजपुर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, संदिग्ध आतंकी जग्गा के संपर्क में रहने वाले युवक का उठाया
RELATED ARTICLES