Thursday, November 20, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशदिल्ली में घुटन भरी हवा: कई इलाकों में AQI 450 तक पहुंचा,...

दिल्ली में घुटन भरी हवा: कई इलाकों में AQI 450 तक पहुंचा, जहरीले स्मॉग ने बढ़ाई चिंता

Delhi Pollution: दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट, AQI 400 से भी ऊपर; जहरीली धुंध में ढकी राजधानी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर को पार कर लिया है। गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में घना जहरीला स्मॉग छाया रहा, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। सुबह-सुबह ही दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों में स्पष्ट है कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है। आनंद विहार में AQI 416, अशोक विहार में 443, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू क्षेत्र में 432, द्वारका में 414 और जहांगीरपुरी में यह स्तर 451 तक दर्ज किया गया, जो अत्यंत खतरनाक माना जाता है। वहीं आया नगर में AQI 332 और आईटीओ क्षेत्र में 399 रहा।

राजधानी के प्रमुख इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ी हुई है। इंडिया गेट के आसपास आज सुबह घना स्मॉग छाया रहा। CPCB की रिपोर्ट के मुताबिक यहां का AQI 400 के करीब पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर में रहने की सलाह दी है। बाहर जाने पर मास्क पहनना और सुबह-शाम की गतिविधियों से परहेज़ करने की अपील की गई है।

इस बीच, सरकार और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित और जोखिम भरी बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments